खबर आ रही है कि अमेठी में बच्चे लगातार रहस्यमय ढंग से लापता हो रहे हैं. परंतु यहाँ का प्रशासन अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रहा है. प्रशासन के प्रति परिजनों का गुस्सा यूं ही नहीं है, इतने गंभीर मसले के बावजूद भी यहाँ पीड़ित परिवारों की सुनने वाला कोई नहीं है.

नाबालिग बच्चे नही हैं महफूज़ :

  • कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी से बेहद शर्मसार करने देने वाली खबर आ रही है
  • यहाँ पर बीते समय से लगातार नाबालिग बच्चे लापता हो रहे हैं
  • परंतु पीड़ित परिवारों की सुनने की बजाये प्रशासन मौन धारण किये हुए है
  • जिसके बाद अब माना जा रहा है कि अमेठी में नाबालिग बच्चे महफूज नहीं हैं.
  • ऐसा इसलिए क्योकि पुलिस की तरफ से कोई ठोस प्रयास नहीं किये जा रहे हैं.
  • बच्चे कहां जा रहे हैं, पुलिस इससे बिलकुल बेखबर है.
  • सभी मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस कुंडली मार कर बैठ जा रही है.
  • आलम यह है कई मामलों में तो केस भी दर्ज नहीं हो पाते हैं

लापता किशोर की मिली लाश :

  • वरिष्ठ नागरिकों के साथ जहां अमेठी में लगातार अपराधिक घटनाएं दस्तक दे रहीं है,
  • वहीं बच्चे भी सुरक्षित नजर नहीं आते दिख रहे है.
  • आलम यह है कि कई थाना क्षेत्रों से बच्चे गायब हो चुके है,
  • जिनमें जामो थाना अंतर्गत कमालपुर निवासी चन्द्र प्रकाश की बीते दिन लाश भी मिल गई है.
  • इसके बाद पुलिस मात्र मुकदमा दर्ज कर खानपूर्ति करने में तुली हुई है
  • परिजनों के अनुसार जब शव मिल जाता है तभी पुलिस कार्यवाही करती है
  • बता दें कि बीते माह से जनपद में ताबड़तोड़ अपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है.
  • कहीं बलात्कार के चलते हत्याएं हो रही है तो कहीं दुश्मनी के इरादे से किशोरों को मौत के घाट उतारा जा रहा है.
  • जिसपर पुलिस अभी तक किशोर की मौत की गुत्थी सुलझा नहीं पायी है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें