वित्त मंत्री अरुण जेटली फरीदाबाद में IRS सी और सी ई ऑफिसर्स 68 बैज का का उद्घाटन करने जा रहे हैं.देश में चल रही नोट बंदी के असर पर बोल रहे हैं वित्त मंत्री.

यह एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग कार्यशाला है

  • वित्त मंत्री कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.
  • अरुण जेटली बोले जिन्होंने इनकम टैक्स भरा देश के प्रति कर्तव्य पूरा किया.
  • जो लोग टैक्स ना भरने की फिराक में है उन्हें कड़ी सज़ा मिलेगी.
  • देश ने सत्तर साल भ्रष्टाचार में गुज़ार दिए.
  • पहले समझा जाता था की अगर टैक्स नहीं दिया या छुपा दिया तो चलेगा.
  • पर अब नियम और क़ानून बदल गए हैं.टैक्स चोरी करने वाले बक्शे नहीं जायेंगे.

टैक्स चोरी करने वाले अब भुगत रहे हैं

  • जिन्होंने काला धन जमा किया टैक्स चोरी किया.
  • अघोषित संपत्ति रखी वो सब अब पकड़े जा रहे हैं.
  • किसी की भी चालाकी काम नहीं आई ना आएगी.

आने वाला समय ऐसा होगा की लोग खुद नियम का पालन करेंगे

  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोगों को आगाह किया है.
  • सख्त क़ानून के आगे अब किसी की भी नहीं चलेगी.
  • भ्रष्टाचार मुक्त भारत लाने के लिए इस सन्दर्भ में काफी बदलाव लाने हैं.
  • नयी रणनीति और कानून के दायरे  में जल्द एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत उदय करेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें