हाल ही में सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी के बाद अभी तक देश में कैश की किल्लत कम नही हुई है. ऐसे में देश के एक भाग में करोड़ों रुपयों की बरसात हुई है जिसे देख अआप हैरान रह जायेंगे.

भजन कार्यक्रम में हुई नोटों की बारिश :

  • हाल ही में गुजरात के नवसारी क्षेत्र से खबर आ रही है
  • बताया जा रहा है कि यहाँ बीती रात एक कार्यक्रम के दौरान लोगो ने करोड़ों रुपयों की बरसात की है
  • गौरतलब है कि यहाँ बीती रात एक भजन कार्यक्रम रखा गया था
  • जहाँ इस कार्यक्रम में लोगों द्वारा गायकों पर रुपये लुटाये गए
  • देश में नोटबंदी के बाद जहां लोग कैश की कमी से जूझते दिख रहे हैं
  • वहीं इस भजन कार्यक्रम में डेढ़ करोड़ से ज्यादा के नोटों की बारिश हुई.
  • यह नवसारी के एक लोकगायक फरीदा मीर और मायाभाई आहीर के भजन का कार्यक्रम था.
  • बताया जा रहा है कि जैसे ही भजन का कार्यक्रम शुरू हुआ,
  • एक समाज के लोग एक के बाद एक 10 और 20 की नोटों के साथ मंच पर आ गए
  • जिसके बाद गायक कलाकारों पर लगातार नोट उड़ने शुरू हो गए.
  • धीरे-धीरे एक के बाद एक महिला पुरुष छोटे छोटे बच्चे सभी लोग नोटों को उड़ाने लगे.
  • जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो पता चला कि 1.5 करोड़ से ज्यादा की नोटों की बारिश हुई है.
  • बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही गुजरात के सौराष्ट्र से ऐसा वाक्या सामने आया था
  • जहाँ मशहूर गायक कीर्तिदान गढ़वी के कार्यक्रम में लोग उन पर 2000 के नोट उड़ाते दिखे थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें