[nextpage title=”अखिलेश” ]

कल ही अखिलेश यादव ने 235 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी लेकिन सारा खेल केवल दो नामों के कारण हुआ. अखिलेश यादव ने मुलायम और शिवपाल के साथ बैठक असफल होने के बाद अपनी लिस्ट जारी कर दी, जिसके बाद सपा में घमासान बढ़ गया. अखिलेश यादव ने जो लिस्ट जारी की उसमें कई बदलाव हैं. कई ऐसे नाम हैं जो शिवपाल की लिस्ट में नहीं थे लेकिन पुरे कलह का असली कारण कोई और ही था.

इन दो नामों के कारण सपा में हुई कलह

[/nextpage]

[nextpage title=”अखिलेश” ]

  1. अखिलेश यादव ने अपनी लिस्ट में माफिया अतीक अहमद को शामिल नहीं किया. अतीक अहमद को शिवपाल ने कानपुर कैंट से टिकट दिया है. अखिलेश यादव अतीक को टिकट दिए जाने के खिलाफ थे.
  2. दूसरा नाम पवन पाण्डेय का है. पवन पाण्डेय को अयोध्या से टिकट दिया अखिलेश ने जबकि शिवपाल ने पवन पाण्डेय का टिकट काट दिया था.

अखिलेश यादव इसके अलावा अन्य कई नामों में भी बदलाव कर रहे हैं. रामगोविंद चौधरी को भी बलिया की बांसडीह सीट से टिकट अखिलेश ने दिया. सपा की बढ़ती कलह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अखिलेश की लिस्ट आने के कुछ ही देर बाद शिवपाल ने और 68 नामों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में भी अखिलेश के कई करीबियों का टिकट शिवपाल ने काट दिया.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें