उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियों को पूरा करने में व्यस्त है, इसी बीच चुनाव से सम्बंधित चुनाव आयोग ने एक योजना बनायी है।

एप्प से कण्ट्रोल होगा यूपी विधानसभा चुनाव:

  • यूपी चुनाव के मद्देनजर भारतीय निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों में लगा हुआ।
  • जिसके चलते चुनाव आयोग ने एप्प के जरिये यूपी विधानसभा चुनाव कराने कि योजना बनायी है।
  • यह जानकारी इलेक्शन कमीशन के डिप्टी कमिश्नर ने आगरा की प्रेस कांफ्रेंस में कहीं थी।
  • जिसके बाद चुनाव आयोग यूपी चुनाव को एप्प के जरिये कण्ट्रोल करेगा।

सुविधा’ और ‘समाधान’ नाम के दो एप्प:

  • उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने एप्प के जरिये चुनाव पर नजर बनाये जाने का फैसला किया है।
  • जिसके चलते चुनाव आयोग ने सुविधा और समाधान नाम की दो एप्प का निर्माण करवाया है।
  • इन एप्प के जरिये चुनाव में पार्टी और प्रत्याशियों को सहूलियत मिलेगी।
  • जिसके तहत समाधान एप्प के जरिये प्रत्याशी और पार्टी चुनाव सम्बंधित अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
  • इसके साथ ही सुविधा एप्प के जरिये चुनाव में ऑनलाइन परमिशन मिलेगी।

पुलिस को भी मिलेगा एप्प:

  • प्रत्याशियों और पार्टियों को एप्प उपलब्ध कराये जाने के चलते चुनाव आयोग पुलिस को भी एप्प मिलेगा।
  • जिस एप्प में सभी क्रिमिनल रिकार्ड्स उपलब्ध होंगे।
  • इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में यूपी पुलिस के ADG Law and आर्डर भी मौजूद रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें