[nextpage title=”dhoni” ]

महेंद्र सिंह धोनी ने बीती रात हैरानी भरा कदम उठाते हुए भारतीय वन-डे और टी-20 की कप्तानी छोड़ दी. याद हो तो धोनी ने 2014 में इसी तरह अचानक कप्तानी छोड़ दी थी. मैदान पर ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला भी उतने ही शांत अंदाज़ में लिए, जिस प्रकार वो कप्तानी करते रहे हैं. आइये हम आपको बताते है धोनी की कुछ ऐसे ही फैसले जो उन्होंने कठिन समय में टीम के हित में लिए थे.

[/nextpage]

[nextpage title=”dhoni” ]

जोगिंदर शर्मा को दिया आखिरी ओवर-

CRICKET-WC2007-T20

  • साल 2007 में कप्तानी करते हुए धोनी ने भारत को पहला वर्ल्ड टी-20 खिताब जिताया.
  • इस मैच में धोनी के पास आरपी सिंह, एस श्रीसंत और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी मौजूद थे.
  • इसके बावजूद धोनी ने आखिरी ओवर युवा गेंदबाज़ जोगिंदर के हाथों में सौंपा.
  • जोगिंदर ने भी कप्तान की उम्मीदों को पूरा किया.
  • जोगिंदर ने मिस्बाह का अहम विकेट झटका.
  • 3 गेंदे बाकि रहते हुए उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाई.

[/nextpage]

[nextpage title=”dhoni” ]

2011 विश्वकप में युवराज से पहले आये धोनी-

2011

  • साल 2011 में भारतीय टीम ने 28 साल बाद विश्वकप धोनी की अगुवाई में जीता.
  • फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए एक समय ऐसा आया था जब भारतीय पारी लडखडाने लगी थी.
  • टीम इंडिया के सचिन, सहवाग और विराट समेत 114 के स्कोर पर अपने अहम विकेट गवां दिए थे.
  • पूरे टूर्नामेंट में युवराज सिंह धोनी से पहले बल्लेबाजी करने आये थे.
  • लेकिन फाइनल में धोनी युवराज से पहले बल्लेबाज़ी करने आए.
  • तीसरे विकेट के बाद कप्तान धोनी और गौतम गंभीर के बीच 109 रनों की जिताऊ साझेदारी हुई.
  • जिसकी मदद से भारतीय टीम विश्व विजेता बनी.

[/nextpage]

[nextpage title=”dhoni” ]

इशांत को दिया अहम ओवर-

ishant

  • कप्तान धोनी ने साल 2013 में चैंपियंस ट्राफी में एक बार फिर अपना दम दिखाया.
  • फाइनल में भारत ने इंग्लैंड के सामने 20 ओवरों में 130 रनों का मामूली लक्ष्य रखा.
  • इंग्लैंड 17वें ओवर तक महज़ 4 विकेट गवांकर 102 रन बनाकर जीत की तरफ बढ़ रही थी.
  • 18वें ओवर में इशांत शर्मा की इंग्लिश बल्लेबाजों ने खूब पिटाई की.
  • 18वें ओवर से पहले इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 ओवर में 27 रन लुटा दिए थे.
  • इस दौरान उन्होंने कोई विकेट भी नही लिया था.
  • कप्तान धोनी ने जब इशांत को गेंदबाजी सौंपी तो सभी फैंस निराश हो गए.
  • लेकिन धोनी का ये फैसला सही साबित हुआ.
  • इशांत ने उस ओवर में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए रवि बोपरा और इओन और मोर्गन का विकेट चटकाया.
  • एक वक़्त पर 18 गेंदों पर 28 रानी की ज़रूरत के साथ जीत की तरफ बढ़ रही थी.
  • लेकिन इंग्लैंड के टीम मैच को 5 रनों के अंतर से गवां बैठी.

[/nextpage]

[nextpage title=”dhoni” ]

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास-

Dhoni...

  • 2014 में 30 दिसम्बर को धोनी ने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
  • धोनी के इस एलान की जानकारी किसी को नहीं थी.
  • जबकि भारतीय टीम को इस सीरीज में एक मैच खेलना अभी बाकि थी.
  • जिसकी कप्तानी बाद में विराट ने की.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें