देहरादून में बीजेपी के विरोध प्रर्दशन के दौरान घायल होने वाले पुलिस के घोडे ‘शक्तिमान’ की आज मौत हो गई। यह घोड़ा पिछले काफी दिनों से अपने पैर पर आयी गम्‍भीर चोटों की वजह से अपनी जिन्‍दगी से जूझ रहा था। जीने के लिए काफी सघर्ष करने के बाद आखिरकार शक्तिमान ने आज अपनी जिन्‍दगी से हार मान ली।shaktiman

गौरतलब है कि बीजेपी के विघायक गणेश जोशी की लाठी से इस घोड़े की टांग टूट गई थी। टांग टूटने की वजह से उसके शरीर में लगातार संक्रमण बड़ता जा रहा था। संक्रमण को रोकने के लिए अमेरिका से आयी डॉक्‍टरों की टीम ने
शक्तिमान की टांग काटने का फैसला लिया था। घाव दुरुस्त होने के बाद कृत्रिम टांग भी घोड़े को लगा दी गई थी। तब ऐसा लगा था कि शक्तिमान की जान बच जायेगी लेकिन ऐसा ना होकर टूटी हुई टांग में आयी चोटो की वजह से उसके पूरे शरीर में इंफेक्‍शन फैल गया और आज इसी इंफेक्शन की वजह से उसकी मौत हो गई।

शक्तिमान के मृत शरीर का पोस्‍टमार्टम देहरादून के पुलिस लाइन में हो रहा है। उत्‍तराखण्‍ड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने शक्तिमान की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस घोडे की मौत पूरे देश के लिए एक दुखद समाचार है। उसकी मौत समूचे देश के लिए एक राष्‍ट्रीय शोक की तरह है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें