महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद भारत क्रिकेट के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को वनडे और टी-20 का कप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम का चयन किया. इस दौरान धोनी बतौर बल्लेबाज़–विकेटकीपर मैच में खेलेंगे.

टेस्ट में बेस्ट हैं कोहली-

  • विराट कोहली ने अब तक टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है.
  • वो अब तक 14 टेस्ट जीत चुके हैं.
  • अगस्त 2015 से दिसम्बर 2016 के बीच कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 18 टेस्ट में जीत हासिल की है.
  • कोहली का सक्सेस रेट 77 प्रतिशत रहा है.
  • कप्तानी करते हुए विराट की बल्लेबाजी में निखार आ जाता है.
  • इससे पहले भी कोहली 17 वनडे मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं.
  • ऐसा तब हुआ था जब चयनकर्ताओं ने धोनी को विश्राम दिया था.
  • अब विराट पहली बार टी-20 टीम की कप्तानी भी संभालेंगे.
  • कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है.
  • चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि वनडे ओत टी-20 में भी ऐसा ही होगा.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टीम का हुआ चयन, युवराज की टी-20 और वनडे में हुई वापसी

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टीम का चयन आज, कोहली बनेंगे वनडे और टी-20 के कप्तान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें