[nextpage title=”uttar pradesh police ” ]

एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता इसका खुलेआम उलंघन कर रहे हैं। इसकी बानगी शुक्रवार को राजधानी के बीकेटी इलाके में दिखी। यहां के सपा विधायक गोमती यादव ने रोड शो निकालकर चुनाव आयोग के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखीं। मजे की बात यह रही कि जो प्रशासन क्षेत्रीय पुलिस के साथ मिलाकर इलाके के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग उतारने में जुटा है लेकिन यहां पुलिस विधायक के डर से आवभगत में जुटी दिखी।

हलाकि रोड शो के दौरान सड़क पर जाम लगा रहा और जनता इसमें पिसती दिखी। इस खबर को uttarpradesh.org ने प्रमुखता से प्रकाशित कर हकीकत दिखाई। इसके बाद हरकत में आई बीकेटी पुलिस ने आचार संहिता के उल्लघंन पर विधायक के विरूद्घ लोक प्रतिनिधि अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

अगले पेज पर देखिये वीडियो के साथ वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”uttar pradesh police ” ]

गाड़ियां रोकी तो भीड़ गए समर्थक

https://www.youtube.com/watch?v=pb-UdL4OVBg&feature=youtu.be

  • बीकेटी एसएचओ नित्यानंद सिंह बताया कि गोमती यादव पर आचार संहिता का उल्लघंन करने पर कार्यवाही गई है।
  • सपा विधायक गोमती यादव शुक्रवार को सुबह 11:45 पर अपने 10-15 समर्थकों के साथ गाडियों में लैस होकर निकले थे।
  • सभी की गाडियों में झण्डा बैनर लगा हुआ था।
  • पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देकर रोका तो समर्थक भिड़ गए।
  • इसके बाद एसएचओ ने गोमती यादव के विरूद्घ लोक प्रतिनिधि अधिनियम की धारा 3/17, 127 के तहत केस दर्ज किया है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें