उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में 24 जनवरी से ‘माघ मेले’ की शुरुआत होनी है, जिसके चलते शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर और डीजीपी जावीद अहमद माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने संगम तट पर पहुंचे थे।

तैयारियों का किया निरीक्षण:

  • उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में 24 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत होनी है।
  • शनिवार को सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर और डीजीपी जावीद अहमद ने माघ मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
  • इस दौरान उन्होंने माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के इंतजामों का निरीक्षण किया।

नोटबंदी के चलते मेले में मोबाइल एटीएम:

  • शनिवार 7 जनवरी को सूबे के मुख्य सचिव और डीजीपी ने संगम तट पर माघ मेले की तैयारियां देखीं।
  • मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छा इंतजाम हो गया है।
  • उन्होंने आगे जानकारी दी कि, पांटून पुल पर जेई के साथ 24 लोग तैनात किये जायेंगे।
  • वहीँ नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत को देखते हुए मेले में मोबाइल एटीएम लगाये जायेंगे।

स्नान के लिए छोड़ा जायेगा 8 हजार क्यूसेक पानी:

  • मुख्य सचिव ने आगे जानकारी दी कि, माघ स्नान के चलते गंगा नदी में करीब 8 हजार क्यूसेक पानी नदी में अतरिक्त रूप से छोड़ा जायेगा।
  • इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे।
  • वहीँ मेले के स्थान पर बनाये गए प्रशासनिक शिविर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गयी।

विडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=KOk-REHSvXc&feature=youtu.be

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें