भारत में नए साल पर व्हाट्सएप के ज़रिए करीब 14 अरब मैसेज भेजे और किए गये है. व्हाट्सएप ने शुक्रवार को डेटा बताते हुए यह जानकारी साझा की. नए साल की पूर्व संध्या पर व्हाट्सएप ने अपने सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए. इस नए साल पर व्हाट्सएप ने दिवाली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिवाली पर एक दिन में 8 अरब मैसेज भेजे गए थे.

व्हाट्सएप ने तोड़े सभी रिकार्ड्स-

  • व्हाट्सएप पर भेजे गए इन संदेशों में से 32 फीसदी मीडिया के रूप में थे.
  • कंपनी ने कहा, ‘नए वर्ष की पूर्व संध्या पर इस एप पर शेयर किए गए मैसेज की संख्या दिवाली के दौरान दर्ज संख्या से ज्यादा थी.’
  • दिवाली पर एक दिन में 8 अरब मैसेज भेजे गए थे.
  • इस मौके पर कुल 3.1 अरब तस्वीरें, 70 करोड़ GIF और 61 करोड़ वीडियो व्हाट्सएप पर भेजे गए.
  • व्हाट्सएप के पास भारत में 16 करोड़ प्रति महीने एक्टिव यूजर्स हैं.
  • हाल ही में व्हाट्सएप पर वीडियो कालिंग का एक नए फीचर आया हैं.
  • लेकिन इस बात की जानकारी नहीं है कि इस मौके पर कितनी वीडियो और वाइस कालिंग की गई.

यह भी पढ़ें: एप्पल ने अपने सीइओ टिम कुक की 15 प्रतिशत सैलरी काटी!

यह भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट ने बढ़ाई देश में पीओएस मशीन की मांग

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें