[nextpage title=”charbagh” ]

राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे प्रशासन से विश्रामालय खाली करने के लिए नोटिस जारी होने के विरोध में मंगलवार को चारबाग स्टेशन पर कुलियों ने हड़ताल की। हड़ताल की सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे रेलवे प्रशासन ने जबरन उनका आवास खाली करवाया। इसके विरोध में रेलवे प्रशासन ने कुलियों पर लाठीचार्ज करवा दिया। इससे भगदड़ मच गई घंटों चले हंगामे के बाद मामला शांत हो गया लेकिन कुलियों की हड़ताल अभी जारी है। कुलियों का कहना है कि कैंटीन और विश्रामालय की सुविधा मिलने के बाद ही पुरानी जगह खाली की जायेगी।

अगले पेज पर देखिये वीडियो के साथ पूरी खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”charbagh” ]

यह है पूरा मामला

https://www.youtube.com/watch?v=c6_aGgZHoR0&feature=youtu.be

  • लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई घंटों चले हंगामे के बाद मामला शांत हो गया लेकिन कुलियों की हड़ताल अभी जारी है।
  • कुलियों का कहना है कि कैंटीन और विश्रामालय की सुविधा मिलने के बाद ही पुरानी जगह खाली की जायेगी।
  • प्रदर्शनकारी संजय कत्याल के अनुसार मंगलवार को रेलवे प्रशासन पुलिस फोर्स के साथ आया और लाठीचार्ज कर दिया।
  • कुलियों का कहना है कि करीब 300 कुली अचानक कहां जायेंगे सभी का रहने का बंदोबस्त किया जाये तभी प्रदर्शन समाप्त होगा।
  • बता दें कि एनईआर के कैब-वे का विस्तार करने के लिए यूआरएमयू के दफ्तर को पार्सलघर के सामने की बिल्डिंग में बने कुली विश्रामालय में शिफ्ट किया जाना है।
  • बदले में दिए जाने वाली जगह पर जाने के लिए कुली तैयार नहीं हैं।
  • वर्तमान विश्रामालय में लॉकर, शौचालय की भी सुविधा है।
  • ऐसे में कुली नई जगह पर ही तमाम सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।
  • फिलहाल हंगामा लगातार जारी है कुली अपनी मांगे मनवाने पर अड़े हैं।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें