बसपा ने बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्या और सांसद साक्षी महाराज के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। बसपा ने दोनों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लघंन का हवाला दिया है।

बसपा ने बीजेपी को घेरा :

  • जानकारी के अनुसार बसपा ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद व साक्षी महाराज के खिलाफ सख्त रूख किया है।
  • बसपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा है।
  • जिसमें केशव प्रसाद व साक्षी महाराज के खिलाफ शिकायत दी गई है।
  • इस पत्र में बीजेपी के दोनों नेताओं द्वारा आचार संहिता के उल्लघंन करने की शिकायत की गई है।

  • जानकारी के अनुसार, केशव प्रसाद ने सार्वजनिक रूप से मायावती को बीमार बताया था,
  • साथ ही उन्हें इलाज कराने की जरूर बताई थी।
  • वहीं साक्षी महाराज ने कुछ दिन पूर्व मेरठ में जातिविशेष पर विवादित टिप्पणी की थी।
  • आशंका जताई जा रही है, इन्हीं मुद्दों को लेकर बसपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दी है।
  • बसपा का यह पत्र 4 जनवरी को भेजा गया था, जो आज चुनाव आयोग को प्राप्त हो गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें