सिम्बल विवाद खत्म होने के बाद सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई हैं. अखिलेश यादव ने आज जनता दर्शन के बाद अपने बयान में कहा कि जल्दी ही गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी से दोस्ती के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार कीजिये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में फैसला एक-दो दिन में हो जायेगा.

चुनाव पर फोकस करना है: अखिलेश

  • अखिलेश यादव अब पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.
  • कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में अखिलेश ने हालाँकि दो दिन का वक्त लेने की बात की है.
  • लेकिन सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस और सपा के बीच समझौता हो चुका है.
  • इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा ही होनी बाकी है.
  • कांग्रेस ने 115 सीटों पर अपना दावा पेश किया था.
  • जबकि सपा 80 सीटों पर कांग्रेस को उम्मीदवार खड़े करने की पेशकश कर रही है.
  • अखिलेश यादव ने इसके साथ ही ये भी कहा कि सपा की लिस्ट की घोषणा वही करेंगे.
  • आगामी चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन की सरकार की संभावनाओं पर सभी की नजरें जमीं हैं.
  • अखिलेश यादव के साथ प्रशांत किशोर लगातार संपर्क में रहे हैं.
  • समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के संभावित गठबंधन के पीछे प्रशांत किशोर ने अहम भूमिका निभाई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें