राजधानी के मोहनलालगंज कस्बे के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के बगल मे स्थित शिवम ढाबे में देर रात रायबरेली की तरफ से लखनऊ जा रही एक अनियंत्रित डीसीएम नाले को फांदते हुये ढ़ाबे में जा घुसी। इससे ढ़ाबे का नौकर घायल हो गया। जिसका इलाज सीएचसी मे चल रहा है।

यह है घटनाक्रम

  • जानकारी के मुताबिक, मोहनलालगंज निवासी हरीशकंर यादव ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के बगल में लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर शिवम ढ़ाबा खोल रखा है।
  • देर रात हरीशकंर ढाबे के नौकर गुलाब व शिवा के साथ ठन्डंक अधिक होने पर ढाबे के बगल गली में लकड़ी जलाकर आग ताप रहे थे।
  • तभी सर्विस मैन राजू के बुलाने पर हरीशकंर ग्राहक से पैसा लेने काउन्टर पर चले गये।
  • नौकर गुलाब भी ढ़ाबे के अन्दर चला गया।
  • तभी रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम (यूपी 32टी 1469) ढ़ाबे के आगे लगे सीमेन्ट की चादरो के शेड को तोड़ते हुए ढ़ाबे में जा घुसी।
  • इसमें आग ताप रहा नौकर मद्रास के मैसूर निवासी शिवा जी घायल हो गया।
  • चीखने की आवाज सुनकर मालिक दौड़ा और पुलिस को सूचना दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नौकर शिवा को सीएचसी पहुंचाया। वहीं डीसीएम चालक दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें