पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपनी तीसरी जीत सुनश्चित होने का एलान किया है.उन्होंने बोला मैंने पंजाब के विकास के लिए काम किया है.उन्होंने नोटबंदी पर बोला मेरा चुनावी मुद्दा विकास है नोटबंदी नहीं है.बादल ने अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा है.

बिना किसी कारण बनाया जा रहा है मुद्दा

  • अरविन्द केजरीवाल द्वारा पंजाब में चलित ड्रग्स के मामले को उठाया जाना बेकार है.
  • दिल्ली मुख्यमंत्री की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है .
  • अरविन्द केजरीवाल ने बोला था बादल और अमरिंदर एक हैं.
  • उस पर जवाब देते हुए बादल बोले अगर एक होते तो एक दूसरे के खिलाफ  चुनाव ना लड़ते.
  • सिद्धू का कांग्रेस में आना ड्रामा है.उनके कांग्रेस में आने से किसी को फर्क नहीं पड़ता.
  • नए मुख्यमंत्री चेहरे पर भी बादल से सवाल पूछा गया.
  • उस पर सुखबीर सिंह बादल बोले की ये पार्टी का फैसला होता है.
  • किसे मुख्यमंत्री का प्रबल दावेदार चुना जाना है.
  • इसमें मेरी या किसी और की चाहत नहीं मायने रखती.
  • पूरी तरह से पार्टी का निर्णय होता है.आगामी पंजाब चुनाव में कांटे की टक्कर देखी जायेगी.

भाजपा कांग्रेस अकाली दल का रहेगा दबदबा

  • भाजपा द्वारा नोटबंदी का समर्थन आगामी चुनावों में मिलता है या नही.
  • ये तो वक़्त बतायेगा.कोंग्रेस के वादे या अकाली दल के विकास के मुद्दे.
  • सिद्धू के खुलासे किस पार्टी का परचम चुनाव में लहरेगा जल्द पता लग जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें