[nextpage title=”kanpur school van ” ]

एटा में हुए हादसे के बाद भी सबक लेने को तैयार नही स्कूल प्रशासन. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के स्कूलों को बहुत ही स्पष्ट रूप से आदेश दिए हैं लेकिन इसके बावजूद स्कूल संचालक इस आदेशों की धज्जियाँ उड़ाने से बाज़ नही आ रहे है. ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से कहा जहाँ जिला प्रशासन के आदेशो को स्कूल प्रशासन और बेकाबू वैन संचालक ताक पर रखे हुये है.

[/nextpage]

[nextpage title=”kanpur school van ” ]

एटा में हुए हादसे के बाद भी नही खुल रही स्कूल प्रशासन की आँख

  • यूपी के एटा में हुए दर्दनाक हादसे से सब का दिल दहल गया .
  • लेकिन इसके बाद भी स्कूल प्रशासन की आँख है की खुलने का नाम नही ले रही है.
  • ताज़ा मामला यूपी के कानपुर का है.
  • जहाँ जिला प्रशासन के आदेशो को स्कूल प्रशासन और बेकाबू वैन संचालक ताक पर रखे हुये है.
  • यहाँ अभी भी लगातार बच्चो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.
  • बता दें कि दक्षिण कानपुर के तकरीबन सभी स्कूलों में छुट्टी के वक्त एक-एक वैन में 20 से ज्यादा बच्चो को ढोया जा रहा है.
  • लेकिन एक तरफ जहाँ स्कूल संचालक अपनी मनमानी से बाज़ नही आ रहे वहीँ दूसरी तरफ जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद उनका एक भी नुमाइन्दा चेकिंग करता नही दिखाई दिया.
  • जिसका नतीजा ये है कि वैन संचालक हर रोज की तरह अभी भी बच्चो की जान के साथ खिलवाड करने से रूक नही रहे है.
  • गौरतलब हो कि सभी वैनो में एलपीजी और सीएनजी के सिलेन्डर लगे होते है जो कभी भी बडी घटना को दावत दे सकते है
  • परिजनों की मानें तो हादसों के चलते वो खुद अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने का प्रयास करे हैं.
  • क्यों की स्कूल प्रशासन इस बात की सुध लेने नही जाता की वैनो में पासिंग से 3 गुना ज्यादा बच्चे बैठाये जाते है.
  • अभिभावकों का ये भी कहाँ है कि जिला प्रशासन भी इन लोगो पर कोई कार्यवाही नही करता है.

वीडियो में देखिये कैसे भरे जाते हैं स्कूल वैन में बच्चे

https://www.youtube.com/watch?v=elM1FHz2NnU&feature=youtu.be

ये भी पढ़ें :वीडियो: एम्बुलेंस में ढो रहे स्कूली बच्चे, मासूम चला रहा था गाड़ी!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें