बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश ने शनिवार 21 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था। जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के प्रचार अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए, साथ ही प्रेस कांफ्रेंस में बसपा सुप्रीमो ने अपने विरोधी दलों पर भी हमला बोला।

अल्पसंख्यक बसपा को वोट दे:

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि, प्रदेश का अल्पसंख्यक बसपा को वोट दे।
  • उन्होंने आगे कहा कि, जीतने पर शिवपाल खेमे और अखिलेश खेमे के लोगों को सबक सिखायेंगे।
  • प्रेस कांफ्रेस में आगे मायावती ने महंगाई पर चर्चा की।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता परेशान है।

आरएसएस पर हमला:

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे आरएसएस पर हमला बोला।
  • जिसमें उन्होने कहा कि, आरएसएस आरक्षण को खत्म करने के लिए बन्दर की तरह घुड़की देती है।
  • साथ ही मायावती ने कहा कि, यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनीं तो आरक्षण खत्म हो जायेगा।
  • उन्होंने आगे कहा कि, बसपा सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की नीतियों पर काम करती है।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं मीडिया के सामने विभिन्न मुद्दों को लेकर आई हूँ।
  • बसपा सुप्रीमो ने ये भी कहा कि, बसपा अकेले चुनाव लड़ने में पूरी तरह से सक्षम है।

ये भी पढ़ें: मुलायम ने शिवपाल को जनता की नजरों में गिराया- बसपा सुप्रीमो

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें