इंग्लैंड टीम को एकदिवसीय सीरीज गंवाने के बाद दो और झटके लगे है. आईसीसी ने सख्त रवैया अपनाते हुए कटक वनडे में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लिश टीम पर जुर्माना लगाया है. इसके अलावा इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स चोटिल होकर अपने देश लौटने वाले हैं.

कप्तान भरेंगे दोगुनी राशी-

  • आईसीसी आचार सहिंता की धारा 2.5.1 के अनुसार ओवर रेट में हलकी कमी दर्ज होने पर जुर्माने का प्रावधान है.
  • हर ओवर के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस से 10 फीसदी हिस्सा काटा जाता है.
  • इसमें कप्तान को दोगुनी राशि भरनी पड़ती है.
  • इस हिसाब से इंग्लैंड कप्तान इयोन मॉर्गन की मैच फीस से 20 फीसदी हिस्सा कटा जाएगा.
  • इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की 10 फीसदी मैच फीस में कटौती की जाएगी.
  • मॉर्गन ने धीमी ओवर गति के लिए अपनी गलती स्वीकार कर ली है.
  • इस वजह से कोई औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी.

हेल्स वापस लौटे अपने देश-

  • इसके बाद इंग्लैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है.
  • अब वनडे मैचों में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स चोटिल होकर अपने देश लौटने वाले हैं.
  • बता दें कि दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ कैच पकड़ने के दौरान हेल्स के दाएं हाथ में चोट लगी थी.
  • जिसके कारण हेल्स भारत दौरे पर आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें