उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. ऐसे में सभी जिलों में चुनाव की तैयारी के लिए पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं. इसी के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू है. बता दें कि पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन आज यूपी के शामली में थानाभवन विधानसभा सीट से बीजेपी के सिटींग विधायक और प्रत्याशी सुरेश राणा ने नामांकन किया.

 मोदी सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को लेकर जनता के पास जाऊंगा

  • यूपी के शामली में पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है.
  • ऐसे में शामली में थानाभवन विधानसभा सीट से बीजेपी के सिटींग विधायक और प्रत्याशी सुरेश राणा ने नामांकन किया.
  • बता दें कि पहले चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जायेगा.
  • नामांकन के बाद सुरेश राणा ने कहा कि ‘केंद्र सरकार द्वारा कराये जा रहे बहुत सारे विकास कार्य प्रदेश सरकार के चलते पूरे नहीं हो पाए.
  • राणा ने कहा कि मुज़फ्फरनगर में जिस मंत्री के इशारे पर इतनी बड़ी घटना हुई थी. हमारी सरकार आएगी और जो भी दोषी होगा वो कितना भी बड़ा व्यक्ति हो जेल जाएगा.
  • उन्होंने ये भी कहा कि पहले ढाई साल में मोदी सरकार ने जो कुछ किया है वो अपने आप में बहुत बड़ी बात है और उसी को लेकर मै जनता के बीच जाऊँगा.
  • राणा ने अपने चुनावी मुद्दे पर कहा कि मै ये सोचकर चुनाव नहीं लड़ रहा हु की मेरा चुनाव किससे है.
  • मेरा चुनाव पलायन कराने वाले लोगो के खिलाफ है, मेरा चुनाव है तो भ्रस्टाचार के खिलाफ है.
  • मेरा चुनाव है तो बहन के साथ छेड़छाड़ करने वाले लोगो के खिलाफ है और उन्हें धाराशाही करना ही मेरा लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें :भाजपाइयों ने फूंका केशव प्रसाद मौर्या का पुतला ,चप्पलों से की पिटाई!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें