यूनियन कैबिनेट ने मंगलवार को कई नयी योजनाओं का एलान किया जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कृषि आधारित योजना रही. नवंबर-दिसंबर 2016 के महीने के लिए किसानों का सहकारी बैंकों से अल्पकालिक फसल ऋण ब्याज माफ कर दिया गया है। सरकार ने अल्पकालिक फसल ऋण पर 660.50 करोड़ रुपये  ब्याज माफ कर दिया है.

कैबिनेट ने आज लिए कई अहम फैसले

  • कैबिनेट द्वारा ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन युक्त पर क्योटो प्रोटोकॉल की
  • दूसरी प्रतिबद्धता अवधि के समर्थन के लिए  मंजूरी दे दी गयी है.
  • कैबिनेट द्वारा भारतीय  हवाई अड्डों के लिए 11.35 एकड़ जमीन मुहैया की है.
  • हालांकि सरकार इस बराबर की ज़मीन बिहार के अनीसाबाद से लेगी.
  • इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में कैबिनेट द्वारा एक बड़ा फैसला आया है
  • आईआईएम को वैधानिक अधिकार प्रदान करने व
  • इन प्रतिष्ठित संस्थानों को डिग्री देने के लिए सक्षम करने हेतु
  • एक विधेयक केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर कर दिया गया है.
  • जिसके बाद अब यह संस्थान अपने छात्रों को डिप्लोमा की जगह डिग्री प्रदान कर सकेंगे.

प्रगति मैदान में बनेगा विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर

  • केंद्र सरकार द्वारा लिए गए ये फैसले भारत के विकास में अहम योगदान देंगें.
  • विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण प्रगति मैदान पर होने को भी मंज़ूरी मिल गयी है.
  • भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन द्वारा इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होगा.
  • इस परियोजना की कुल लागत 2,254 करोड़ रुपये होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें