भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अपना ‘घोषणा-पत्र’ जारी करने वाली है। इस ‘घोषणा-पत्र’ के जरिये ही बीजेपी इस चुनावी दंगल में यूपी की जनता के दिल में उतरने के साथ ही उनके वोट तक अपनी पहुंच बनाने की पूरी कोशिश करेंगी। वहीं प्रदेश की जनता की भी नज़र बीजेपी के वादों पर होगी। विरोधियों पार्टियां भी बीजेपी के ‘घोषणा-पत्र’ पर खासतौर से नज़र गढाए हुई हैं।

बीजेपी के घोषणा-पत्र में संभावित मुद्दें

  • बीजेपी उत्तर प्रदेश की जनता का दिल जीतने के लिए विकास का एजेंडा मुख्य तौर से उठाएंगी।
  • साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी दाव खेला जाएगा।
  • वहीं इस समय महिला सुरक्षा भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है, जिसमें बीजेपी अपने मेनिफोस्टो में शामिल करेंगी।
  • प्रदेश की जनता को बिजली, पानी, घर, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं की उम्मीद है,
  • बीजेपी इन मुद्दों का अपने मेनिफेस्टो में खास ध्यान रखने वाली है।
  • क्योंकि प्रदेश में कॉमन मैन के खासतौर पर इन्हीं मुद्दों के हल से जीता जा सकता है।
  • देश और प्रदेश में किसानों की समस्या भी एक बड़ा मुद्दा है।
  • इसलिए बीजेपी घोषणा पत्र में किसानों के कर्ज माफी, सस्ती ब्याज दर पर ऋण का ऐलान कर सकती है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से देश के युवा वर्ग पर खास फोकस किया है।
  • ऐसे में उत्तर प्रदेश में बीजेपी युवा वर्ग के लिए खास ऐलान कर सकती है।
  • इसमें शिक्षा और रोजगार शामिल होगा।
  • वहीं इस बार बीजेपी महिला वोटरों पर खास ध्यान दे रही है।
  • पीएम इससे पहले उज्जवला योजना के तहत महिला को खास तोहफा दे चुके हैं।
  • साथ ही हाल में उन्होंने गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रूपये देने का ऐलान भी किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें