उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव का टिकट पाने वाले सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों में जहाँ ख़ासा उत्साह दिखाई ले रहा है.वहीँ टिकट न मिलने वाले प्रत्याशियों में अब आक्रोश और विरोध के स्वर उठते देखे जा सकते हैं. बीजेपी द्वारा जारी की गई लिस्ट को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन अभी थम भी पाया है की ऐसे में अब सपा में भी टिकेट को लेकर घमासान शुरू हो गया है. मामला बलरामपुर के  उतरौला विधानसभा क्षेत्र का है.जहाँ आरिफ अनवर हाश्मी को टिकट की घोषणा के बाद न समाजवादी कार्यकर्ताओ में दो फाड़ नजर आई. यहाँ कार्यकर्ताओ के एक गुट ने अपने प्रत्याशी के समर्थन मे आसाम रोड चौराहे पर जमकर नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

4 नामजद और 150 अज्ञात पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

  • समाजवादी पार्टी में पहले चाचा भतीजा फिर पिता पुत्र के झगडे के बाद अब टिकटों का बंटवारा होते ही जिलो में भी घमासान शुरू हो गया है.
  • मामला बलरामपुर जिले के उतरौला विधानसभा क्षेत्र का है.
  • यहाँ पूर्वविधायक रहे अनवर महमूद सपा में कुछ दिनो पूर्व शामिल हुए थे और टिकट के रेस में समाजवादी पार्टी से विधायक आरिफ अनवर हाश्मी आगे निकलने का प्रयास कर रहे थे
  • लेकिन पूर्व विधायक अनवर महमूद खां को समाजवादी पार्टी से विधान सभा का टिकट नही मिला.
  • ऐसे में गणतंत्र दिवस के दिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने आरिफ अनवर हाश्मी के पक्ष में टिकट की घोषणा कर दी.

sp candidate list

  • आरिफ अनवर हाश्मी को टिकट की घोषणा के बाद समाजवादी कार्यकर्ताओ में दो फाड़ नजर आई.
  • अपने चहेते पूर्व विधायक अनवर महमूद को सपा का टिकट न मिलने से उनके समर्थक भड़क गए.
  • जिसके बाद समर्थकों ने शनिवार को आसाम रोड चौराहे पर इकट्ठा होकर जमकर प्रदर्शन और उनके नारे बाजी शुरू कर दी.
  • वही घटना की जानकारी होते ही आरिफ अनवर हाशमी के सर्मथक भी उतरौला चौराहे पर पुलिस बूथ के पास घीरे-धीर सैकडो की संख्या में जमा हो गये और जमकर अनवर महमूद का विरोध जताया.
  • बढ़ती कार्यकर्ताओ की भीड को देखते हुए उपजिलाधिकारी राम विलास राम, क्षेत्राधिकारी शशि कान्त यादव, सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मथूरा राय, एस0एस0आई अजुर्न यादव, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर भीड वहां से हटाने का प्रयास किया.
  • पूरे मामले पर जानकारी देते हुए उतरौला कोतवाल मथुरा राय ने बताया कि बिना अनुमति के प्रदर्शन किया गया है.
  • इस दौरान चार नामजद एजाज, मोहम्मद शमी, ताहिर, और शमशाद व 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें :अखिलेश-राहुल ‘यूपी को ये साथ पसंद है’ स्लोगन करेंगे लांच!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें