प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 29 जनवरी को देश की जनता से अपने मन की बात की। यह मन की बात कार्यक्रम का 28वां संस्करण था। मन की बात के 28वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोर्ड परीक्षाओं के तहत देश के छात्रों को संबोधित किया।

छात्र परीक्षा का प्रेशर न लें:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आगे छात्रों को संबोधित किया।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, छात्र परीक्षा का प्रेशर न लें।
  • उन्होंने आगे कहा कि, छात्र और उनके माता-पिता परीक्षा को लेकर चिंतित हैं।
  • साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, विद्यार्थी तनाव लेकर परीक्षा न दें।

परीक्षा एक उत्सव है:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, परीक्षा एक उत्सव है।
  • इसी में आगे जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, छात्र परीक्षा को उत्सव की तरह मनाएं।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, परीक्षा उमंग और उत्साह का पर्व होना चाहिए।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, विद्यार्थी जितना खुश रहेंगे उतने ही अच्छे नंबर आयेंगे।
  • इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि, स्माइल मोर, स्कोर मोर।
  • इस दौरान पीएम मोदी ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का भी जिक्र किया।
  • उन्होंने कहा कि, हमारे सामने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण है।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वीरों के पराक्रम भी बात करें- पीएम मोदी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें