आगामी विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियाँ अपनी तैयारियों में जुटी हैं. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र फगवाड़ा में जनता को संबोधित कर रही हैं.

बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना :

  • पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र बसपा सुप्रीमो आज फगवाड़ा में जनता को संबोधित कर रही है.
  • जिसके तहत उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी व कांग्रेस पर निशाना साधा है.
  • उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने बड़े-बड़े दिग्गजों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है.
  • यही नहीं उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने धन्ना सेठों की जेबें भरने का काम किया है.
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदेश में गरीबो पर ध्यान नहीं दिया गया है.
  • गरीबों के साथ हमेशा से ही अन्याय होता रहा है.
  • परंतु BSP का लक्ष्य रहा है कि गरीब व पिछड़ी जातियों को उनका सम्मान मिल सके.
  • इसके अलावा उन्होंने RSS पर भी निशाना साधा है.
  • जिसके तहत उन्होंने कहा कि RSS प्रदेश में आरक्षण को ख़त्म करने की फिराक में है.
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि निजीकरण के चलते दलितों व पिछड़े वर्ग को नुकसान हो रहा है.
  • अपने संबोधन में उन्होंने जनता को सोच समझ कर वोट देने की अपील की है.
  • इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार की आर्थिक निति को गलत ठहराया है.

पंजाब में ड्रग्स की समस्या को बनाया निशाना :

  • अपनी पंजाब की फगवाड़ा रैली में मायावती ने ड्रग्स की समस्या का मुद्दा भी उठाया है.
  • जिसके तहत उन्होंने प्रदेश में अपनी सरकार बनने पर ड्रग्स को जड़ से ख़त्म करे की बात कही है.
  • यही नहीं उन्होंने इस बाबत कड़े क़ानून लाने की भी बात कही है.
  • उनके अनुसार अगर पंजाब में बसपा की सरकार बनती है,
  • तो इस कारोबार में लिप्त लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें