इस वित्तीय वर्ष का बजट पेश हो चुका है. जिसके तहत वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा यह बजट पेश किया गया है. बता दें कि सरकार द्वारा पेश किये गए इस वर्ष के बजट में कई ऐसे मुद्दे रहे जो अच्छे थे वहीँ कुछ ऐसे मुद्दे थे जो निराशा जनक रहे. जिसके बाद कहा जा सकता है कि इस वर्ष का बजट मिला-जुला रहा है. जिसके बाद सरकार द्वारा सेना के लिए क्या घोषणाएं की गयी आइये जानते हैं.

रक्षा के लिए 2,74,114 करोड़ होंगे आवंटित :

  • वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा इस वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया गया है.
  • जिसके तहत सभी क्षेत्रों के लिए अनगिनत घोषणाएं की गयी हैं.
  • इसी बीच सरकार द्वारा देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए भी घोषणा की है.
  • बता दें कि रक्षा के लिए 2,74,114 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की गयी है.
  • इस राशि को पेंशन के अतिरिक्त आवंटित किया गया है.
  • हालाँकि अरुण जेटली ने यह साफ़ किया है कि यह रक्षा बजट पेंशन बजट से अलग है.
  • उनके अनुसार पेंशन को छोड़कर रक्षा व्यय के लिए कुल 2,74,114 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गयी है,
  • जिसमें 86,488 करोड़ रुपये की रक्षा पूंजी शामिल है.
  • आपको बता दें कि रक्षा पेंशनरों की बीते कुछ समय से शिकायतों के चलते एक निर्णय लिया गया है.
  • जिसके तहत सरकार द्वारा एक वेब आधारित इंटरेक्टिव पेंशन वितरण प्रणाली शुरू करने की घोषणा की गयी है.
  • सरकार के अनुसार यह प्रणाली पेंशन प्रस्तावों को प्राप्त करेंगी,
  • साथ ही भुगतान को केंद्रीकृत करेगी, जिससे रक्षा पेंशनरों की शिकायत कम होगी.
  • इसके अलावा रक्षा कर्मियों की रेलवे टिकट बुकिंग की परेशानी को भी समाप्त किया गया है.
  • जिसके तहत एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली की घोषणा की गई है.
  • जिसके बाद सैनिकों को रेलवे वारंट के साथ कतार में खड़े होने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें