क्रिकेट, बैडमिंटन और कुश्ती लीग को मिली भारी सफलता को देखते हुए टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) ने भी टेबल टेनिस लीग शुरु करने की तैयारी कर ली है। इस लीग में भी अन्य लीगों की तरह टीम बनाने के लिए खिलाड़ियों बोली लगाई जाएगी।

तैयार की जा रही है रूपरेखा-

  • टेबल टेनिस लीग की शुरुआत करने के लिए इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
  • टेबल टेनिस की इस लीग के लिए चार टीमों का गठन किया जाएगा।
  • इस लीग में 16 राष्ट्रीय और 16 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे।
  • ऐसी योजना है कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में चीन, जापान, सिंगापुर और कोरिया के खिलाड़ी शामिल होंगे।
  • टेबल टेनिस लीग को लेकर भारतीय खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।
  • भारतीय खिलाड़ियों का मानना है कि इससे टेबल टेनिस को काफी बढ़ावा मिलेगा।
  • टीटीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के अनुसार इस टूर्नामेंट के जरिए टेबिल टेनिस अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।
  • उन्होंने बताया कि इस लीग के बाद 10 लाख बच्चों को इस खेल से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें: आईसीसी की बैठक में तीन सदस्य ही करेंगे बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व: सुप्रीम कोर्ट

यह भी पढ़ें: दो पाकिस्तानी इंजीनियरों ने बनाया खास डिवाइस, क्रिकेट की दुनिया में आएगा अहम बदलाव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें