पिछले दिनों सामने आये तेज बहादुर यादव के विडियो ने सैन्य अधिकारियों के बीच हडकम्प ला दिया था उसके बाद वीडियोस का जो ताँता लगा कि भारतीय जवानों का दर्द सामने आ गया.देश के लिए जान देने वाले इन जवानों को किस तरह रखा जा रहा है.ताज़ा खबर ये है की तेज़ बहादुर यादव की पत्नी ने बयान दिया है की उनके पति को कैद करके रखा गया है.

तेज़ बहादुर को सेवानिवृत्त होने के लिए बोला गया

  • बीएसफ जवान तेज़ बहादुर की पत्नी द्वारा बताया गया कि
  • उन्हें अपने पति के आने का इंतज़ार था.
  • 31 जनवरी को आने को कहा था तेज़ बाहदुर ने.
  • साथ ही उनसे सेवानिवृत होने के लिए कहा गया था.
  • अधिकारियों द्वारा रिटायरमेंट के लिए कहने के एक घंटे बाद ये
  • आदेश वापस ले लिया गया.साथ ही उन्हें कैद कर लिया गया.

तेज़ बहादुर द्वारा घर पर फोन किया गया

  • बीएसफ जवान तेज़ बहादुर की पत्नी द्वारा बताया गया की
  • उनके पति ने किसी और के फोन से बातकर ये सारी बात बताई.
  • उन्होंने बताया की मानसिक तौर पर उन्हें परेशान  किया जा रहा है.

बीएसफ की तरफ से आया आधिकारिक बयान

  • बीएसफ के अधिकारियों की तरफ से आधिकारिक आया है.
  • अधिकारियों द्वारा बताया गया है की तेज़ बहादुर पर
  • अनुशासन के तहत कार्यवाही की जा रही है.
  • उसे कैद करके नहीं रखा गया है.आरोपों पर अभी जांच चल रही है.
  • जांच खत्म होने पर सारे तथ्यों को सामने रखा जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें