भारतीय सीमा पर आतंकी गतिविधियों में अबतक कोई कमी नजर नहीं आया रही है.ताज़ा खबर है पिछले तीन चार दिनों में भारत पाक सीमा पर चार पाकिस्तानी नौकाओं को पकड़ा गया है.भारतीय सुरक्षा पर सेंध लगाने की नापाक कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है.

गुजरात के कच्छ से नौकाएं जब्त

  • भारतीय सुरक्षा बलों ने गुजरात के कच्छ के पास से इन संदिग्ध नौकाओं को
  • अपने कब्जे में कर लिया है.तलाशी अभियान के दौरान
  • इन नौकाओं को पकड़ा गया है.
  • आगे की जांच जारी है.मुंबई हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी भी
  • समुद्री नौकाओं से ही भारत में दाखिल हुए थे.
  • भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समूचे इलाके में
  • अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
  • मामले की जाँच जारी है.

बीएसफ अधिकारी का बयान

  • बीएसएफ अधिकारी का इस मामले में बयान आया है.
  • उन्होंने सारे तथ्यों पर गौर कर मामले की कई जानकारियां दी हैं.
  • खोज अभियान के दौरान इलाके से नौकाओं को पकड़ा गया था.
  • कच्छ के क्रीक इलाके से नौकाओं को पकड़ा गया था.
  • अधिकारी ने कहा मामले का संज्ञान लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.
  • आसपास के इलाकों में  भी सुरक्षा चाक्चौबन्ध कर दी गयी है.
  • जांच एजेंसिया ये मालूम करने की कोशिश कर रहीं है ये नौकाएं कहाँ से आयुए थीं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें