पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद के निधन पर आज सवाल उठाये गए.मकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा की ई अहमद का निधन अस्पताल ले जाते वक़्त ही हो गया था पर देहांत के काफी वक़्त बाद इस बात का खुलासा किया गया.डॉक्टरों द्वारा भी अलग अलग बयान दिए जाने पर शक पैदा हो रहा है.

डॉक्टरों द्वारा सामने आये अलग अलग बयान

  • मकपा नेता सीताराम येचुरी ने इस बात को गहराई में समझाया.
  • उन्होनें कहा ई अहमद के निधन पर अलग अलग बयान क्यों आ रहे हैं.
  • किसी ने कहा रास्ते में ही उनका निधन हो गया था.
  • एक डॉक्टर ने बोला की अहमद ने आईसीयू में आखिरी सांस ली.
  • तो कोई बोला उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया.
  • ऐसे में बात साफ़ नहीं हो पा रही है की
  • ई अहमद का निधन कब हुआ था
  • सीताराम येचुरी ने इस मामले की जांच होने की मांग उठाई है.

अस्पताल पहुँचने पर नहीं मिलने दिया गया

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री अहमद की तबियत 31 जनवरी को संसद में बिगड़ गयी थी .
  • जिसके बाद उन्हें राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • सीताराम येचुर्री ने बोला की अस्पताल पहुँचने के बाद
  • राजनेताओं एवं परिवार वालों को भी उनसे मिलने नहीं दिया.
  • डॉक्टर्स ने उन्हें सीधे वेंटीलेटर पर रख दिय.
  • मकपा नेता द्वारा कही गयी इस बात का
  • कई नेताओं ने समर्थन भी किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें