वेस्टइंडीज के एक 23 साल के बैट्समैन ने सिर्फ 21 गेंदों में शतक बना डाला। जी हाँ! एबी डीबिलियर्स, रोहित शर्मा, कोहली, वार्नर या गेल ने नहीं बल्कि इराक थॉमस नाम के इस बैट्समैन ने यह रिकॉर्ड टोबेगो क्रिकेट एसोसिएशन के एक टी20 टूर्नामेंट में बना डाला। थॉमस ने अपनी पारी में 31 बॉल में नॉट आउट 131 रन बनाए. इस तूफानी पारी की मदद से उनकी टीम ने 152 रनों का टारगेट महज 8 ओवर में हासिल कर लिया।

थॉमस ने 131 रन की इस इनिंग में 15 छक्के और 5 चौके लगाए। मैच के बाद थॉमस ने कहा, ‘मैं अपनी पहली टी20 सेन्चुरी लगाकर बेहद खुश हूं। मैं काफी समय से क्रिकेट खेल रहा हूँ लेकिन इस टी20 में शतक लगाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।’

गेल का रिकॉर्ड
इससे पहले टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी वेस्ट इंडीज के ही क्रिस गेल के नाम था। उन्होंने आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए 30 बॉल में सेन्चुरी बनाई थी। गेल ने पुणे वारियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की ओर से खेलते हुए 2013 में आईपीएल के दौरान ये इनिंग खेली थी।

एकदिवसीय में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम
जबकि वनडे की सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है। एबी ने इसके लिए 31 गेंदे खेली थीं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें