प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरठ जिले में विजय शंखनाद महारैली को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि, पीएम मोदी पहले चरण के तहत रैली को संबोधित करेंगे। यूपी चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है।

परतापुर के माधवकुंज में महारैली:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यूपी के मेरठ में विजय शंखनाद महारैली को संबोधित करेंगे।
  • पीएम मोदी की यह रैली परतापुर के माधवकुंज में आयोजित की गयी है।
  • प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
  • पहले पीएम मोदी सुबह 11 बजे मेरठ पहुँचने वाले थे।

पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेरठ रैली कार्यक्रम की नई जानकारी कुछ इस प्रकार है।
  • पीएम मोदी 11 बजे की जगह 1.30 बजे हेलिकॉप्टर से मेरठ पहुंचेंगे।
  • लंच कार्यक्रम के बाद करीब 3 बजे पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भाजपा नेताओं का जमावड़ा:

  • यूपी चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू होगा।
  • जिसके तहत शनिवार को पीएम मोदी मेरठ में प्रत्याशियों के रैली कर रहे हैं।
  • पीएम मोदी की इस रैली में भाजपा नेताओं का जमावड़ा रहेगा।
  • महारैली के दौरान मंच पर करीब 17 प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी रैली के सन्दर्भ में इनके लिए वोट मांगेंगे।
  • इसके अलावा मंच पर केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे।
  • इसके साथ ही कार्यक्रम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें