भारत के  इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है.2 फरवरी का दिन भी  इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.

4 फरवरी- वर्ल्ड कैंसर डे

  • वर्ल्ड कैंसर डे की नींव साल 1933 में जिनेवा स्विट्ज़रलैंड में रखी गयी थी.
  • यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कण्ट्रोल द्वारा कैंसर पर दिशा निर्देश जारी होते हैं.
  • लोगों में इस रोग की जागरूकता लाने और इस रोग पर फतह पाने के लिए.
  • यह दिन पूरे विश्व में मनाया जाता है.
  • हर साल पूरे विश्व में 12.7 मिलियन लोग कैंसर से ग्रसित होते हैं.
  • सात मिलियन लोग प्रत्येक वर्ष इस कारण काल का ग्रास बनते हैं.

4 फरवरी के इतिहास के अन्य प्रमुख अंश-

  • साल 2004 में मार्क जुकरबर्ग द्वारा फेसबुक की नींव रखी गयी थी.
  • 1318 में बांका महार भागवतभक्त ने आज के दिन समाधि ली थी.
  • 1628 में शाहजहां को आगरा का सम्राट घोषित किया गया था.
  • 1757 में लार्ड क्लाइव सिराज उद्दुल्लाह से संधि करने में नाकाम रहे थे.
  • 1909 में भारतीय अंपायर और बल्लेबाज़ का विदर्भा में जन्म हुआ था.
  • 1910 में नया सेंसरशिप बिल का आह्वाहन किया गया था.
  • 1924 में महात्मा गांधी को बिना किसी शर्त के मुंबई जेल से छोड़ फिय गया था.
  • 1924 में भारत के नवें उपराष्ट्रपति कोचेरिल रमन नारायण का जन्म हुआ था .
  • 1934 में भारत के देशभक्त मधुसूदन दास का निधन हुआ था.
  • 1938 में कथक डांसर बिरजू महाराज का जन्म हुआ था.
  • 1944 में भारत की सातवीं आर्मी बर्मा पर जपान ने हमला किया था.
  • 1948 में RSS ने रिज़र्व बैंक की राष्ट्रीयता पर बैन लग्गा दिया था.
  • 1953 में भारत पाकितान के बीच कश्मीर के मुद्दे पर पहली बार बात हुई थी.
  • 1974 में प्रसिद्ध गणितज्ञ सत्येन्द्र नाथ बोस का निधन हुआ था.
  • 1976 में लोक सभा को एक साल के लिये बढ़ा दिया गया था.
  • 1990 में एर्नाकुलम को भारत का सबसे पहला शिक्षित राज्य घोषित किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें