2017 की चुनावों के मद्देनजर प्रशांत किशोर ने अपनी समीक्षा रिपोर्ट राहुल गाँधी को सौंपी दी है। इस रिपोर्ट में प्रदेश प्रभारी सहित पूरी टीम को बदलने की मांग की गयी है।

नए चेहरे की तलाश में भटकी रही कांग्रेस:

  • उत्तर प्रदेश के 2017 के चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी समीक्षा रिपोर्ट राहुल गाँधी को सौंपा।
  • रिपोर्ट में 2017 के चुनावों के लिए प्रशांत किशोर ने राहुल गाँधी को कुछ सुझाव दिए हैं।
  • रिपोर्ट में प्रशांत किशोर द्वारा प्रदेश प्रभारी सहित पूरी टीम को बदलने की मांग की गयी है।
  • रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, प्रदेश कांग्रेस को नए चेहरे की आवश्यकता है।
  • गौरतलब है कि, प्रशांत किशोर को जिन चुनावों में सफलता मिली है, उन सभी में उनके पास चेहरा था। इसीलिए पीके चाहते हैं कि, उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए भी पार्टी कोई चेहरा पेश करे।
  • नए चेहरे के विकल्प में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, शीला दीक्षित या किसी बड़े ब्राह्मण चेहरे को पार्टी का चेहरा बना सकती है।
  • कांग्रेस के राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सुझावों पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गाँधी 19 मई के बाद कभी भी टीम में कर सकते हैं बदलाव।
  • कांग्रेस पार्टी पीके के सुझाव से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री उम्मेदवार की घोषणा भी जल्द करेगी।
  • प्रशांत किशोर का कहना है कि, राहुल गाँधी को 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले उन्हें एक बड़ी जीत की जरुरत है।
  • गौरतलब है कि, प्रशांत किशोर और उनकी टीम ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल हिस्से का दौरा किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें