उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों में नेताओं के आवाजाही जारी है। मंगलवार को इसी क्रम में बीजेपी और बसपा का दामन छोड़ सपा में शामिल हो गए हैं। सपा में शामिल हुए नेताओं ने पार्टी छोड़ते ही पुराने दलों में हो रही बातों का खुलासा किया।

सपा की साइकिल पर शुरू हुई सवारी

  • पूर्व एमएलसी व बीजेपी नेता एसपी सिंह भी सपा में शामिल हो गए।
  • निर्दलिय एमएलसी कांति सिंह सहित बसपा के पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा भी सपा में शामिल हुए।
  • इन सभी को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सदस्यता दिलाई।

बीजेपी मांग रही पैसा

  • एसपी सिंह ने बीजेपी पर टिकट देने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया।
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी में पैसे मांगने के लिए 100 दरवाजे हैं।
  • उन्होंने कहा कि मुझसे बार-बार पैसे मांगे जा रहे थे।
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का नाम लेते हुए कहा कि, वह पैसे लाने की बात कह रहे थें।
  • टिकट के लिए पैसे की मांग होने की वज़ह से मैने बीजेपी छोड़ी।
  • उन्होंने कहा कि सपा में पैसे की मांग नहीं होती।
  • अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत काम किया है।

सपा होगी सबसे बड़ी पार्टी

  • सपा में शामिल हुए विशाल वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में यह प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होगी।
  • विशाल ने कहा कि वह सपा की ताकत बढ़ाने आए हैं।
  • उनके समर्थक एकजुट होकर सपा की बहुमत की सरकार बनाएंगे।
  • उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदेश में अखिलेश यादव जैसा कोई भी नेता नहीं है।
  • उनकी छवि बेहद साफ हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें