असम सरकार द्वारा केंद्र सरकार को चिट्ठी भेजी गयी है जिसमें ये आग्रह किया गया है उनके राज्य के अफसरों को वापस भेज दिया जाए.केंद्र सरकार ने असम  के छह अधिकारियों को वापस भेजने की तैयारी शुरू करे दी है.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी

  • असम सरकार द्वारा किये गए आग्रह पर केंद्र ने असम के
  • छह आइपीईएस अधिकारियों को वापस भेजने का निर्णय लिया है.
  • पांच आईजी रैंक और एक डीआईजी रैंक का आधिकारी इस ट्रान्सफर में शामिल है.
  • सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने जिन अधिकारियों का ट्रान्सफर किया है.
  • वो काफी वरिष्ट पद पर तैनात हैं.
  • संयुक्त आयुक्त हरमीत सिंह, श्रीनगर में एसआईबी के प्रमुख हैं और
  • अनुराग तनखा एनआईए में आईजी हैं उनके ट्रान्सफर पर
  • सरकार द्वारा मुहर लगा दी गयी है.
  • इनके विभागों द्वारा इन्हें रिलीव क्र दिया गया है.

संवेदनशील तैनातियों के ट्रांसफ़र पर लगी रोक

  • दीपक चौधरी, आईबी जम्मू में डीडी के पद पर तैनात हैं.
  • उनके ट्रान्सफर पर रोक लगा दी गयी है.
  • आईजी दीपक कुमार एनडीसी में कोर्स कर रहे हैं.
  • इसलिए उन्हें वापस नहिओं भेजा जा सकता है.
  • सीबीआई के (आईजी ) एवाईजी कृष्णा को भी अभी नहीं छोड़ा गया है.
  • गढ़ मंत्रालय द्वारा कहा गया है की अक्सर राज्य सरकारों की ऐसी
  • चिट्ठियां मंत्रालय को आती रहती हैं ये पूरी तरह से विभागों पर होता है.
  • अधिकारी का ट्रान्सफर पर मुहर लगनी है या नहीं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें