उत्तर प्रदेश का चुनावी दंगल आखिरी पड़ाव पर है। 11 फरवरी से प्रदेश में मतदान शुरू हो जाएंगे। इस बीच सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे आरोप लगा रहे है। राजनीतिक दलों के सभी शीर्ष नेता प्रदेश के दौरे पर है। इसी क्रम में शुक्रवार को बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा प्रतापगढ़ में चुनावी जनसभा संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने नोटबंदी और राम मंदिर के मुद्द पर बीजेपी को घेरा।

नोटबंदी पर केंद्र को घेरा

  • बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी जनसभा में बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरा।
  • उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के एक गलत फैसले ने गरीबों को तबाह कर दिया।
  • वहीं पहले से रोजगार की समस्या से जूझ रहे देश में रोजगार का संकट पैदा कर दिया।
  • इस फैसले से 25 करोड़ लोगों को अपना रोजगार गवाना पड़ा और वह बेरोजगार हो गए।
  • उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान 150 लोग मर गए।
  • यह वह लोग थे जिन्हें अपनी ही पैसा नोटबंदी के दौरान नहीं मिला।
  • कई लोगों की बैंक लाइनों लगे-लगे जान चली गई।

राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

  • सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि चुनाव करीब आते ही बीजेपी को राम मंदिर का मुद्दा याद आ जाता है।
  • उससे पहले बीजेपी राम मंदिर का मुद्दा उसे याद नहीं रहता।
  • उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी के लिए सिर्फ वोट मांगने के लिए है।
  • ऐसे में जो राम के नहीं हुए, वो जनता के क्या होंगे।
  • उन्होंने कहा कि यह मामला उच्च न्यायलय में चल रहा हैं|
  • फिर भी बीजेपी बार-बार इस मुद्दें को उठा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें