भारत के इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 11 फरवरी का दिन भी इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.

11 फरवरी के इतिहास के प्रमुख अंश-

  • 1527 को बाबर ने विरुद्ध जंग का एलान किया था.
  • 1847 में थॉमस अलवा एडिसन, जिन्होंने इलेक्ट्रिक लाइट लैंप का आविष्कार किया था, का जन्म हुआ था.
  • 1906 को लाहौर से ‘डेली ट्रिब्यून’ की प्रिंटिंग की शुरुआत हुई.
  • 1933 में महात्मा गाँधी द्वारा संपादित किया हुआ साप्ताहिक ‘हरिजन’ का पहला संस्करण हिंदी और अंग्रेजी में पुणे से प्रकाशित हुआ.
  • 1942 में बड़े उद्योगपति, समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी, और गाँधीवादी जमनालाल बजाज का निधन हुआ.
  • 1959 में विनोद मांकड़ ने अपना आखिरी टेस्ट क्रिकेट खेला था. (वेस्ट इंडीज के खिलाफ)
  • 1977 में बीडी जट्टी भारत के दूसरे कार्यवाहक अध्यक्ष बने थे.
  • 1977 में भारत के पांचवें राष्ट्रपति डॉ फखरुद्दीन अली अहमद का निधन हुआ.
  • 1979 को सेलुलर जेल जोकि अंडमान निकोबार पर स्थित है, उसे राष्ट्रीय शहीद स्मारक घोषित किया गया.
  • 1996 में विल्स क्रिकेट विश्व कप का कलकत्ता में उद्घाटन हुआ.
  • 1999 को बिहार में रणवीर सेना ने 12 दलितों को नारायणपर गांव में गोली मार दी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें