उत्तरप्रदेश चुनाव की शुरूआत हो चुकी है। चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है। वहीं यूपी चुनाव के आगामी चरणों के लिए राजनीतिक दलों और नेताओं ने प्रचारक की रफ्तार और बढ़ा दी है। समाजवादी पार्टी से सांसद व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश के दौरे पर है। रविवार को डिंपल यादव लखीमपुर में जनसभा संबोधित करने पहुंची। जहां उन्होंने जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया। यहां डिंपल के साथ और जया बच्चन भी पहुंची थी।

काम बोल रहा है-डिंपल

  • लखीमपुर में जनसभा संबोधन करने पहुंची डिंपल यादव ने सपा के काम बोलता स्लोगन की जमकर तारीख की।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भ्रम नहीं रखना “काम बोल रहा है, काम बोलता है”।
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार ने जनता के लिए काफी काम किया है।
  • लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभ मिला है।
  • उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को 1000 रु प्रतिमाह पेंशन देंगे।

पीएम मोदी पर हमला

  • डिंपल यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को नोटबंदी के फैसले पर घेरा।
  • उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अच्छे दिन के नाम पर देश की जनता को नोट बंदी दिया।
  • उनके इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ।
  • देश की जनता को अपने पैसों के लिए ही लाइन में खड़ा कर दिया।
  • इस दौरान बैंक लाइन में कई लोगों की जान चली गई।
  • उन्होंने पूछा कि पीएम बताए कि उन मौतों का ज़िम्मेदार कौन है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें