यूपी चुनाव के दूसरे चरण में मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया. कई जगहों पर मतदान समय से शुरू हो गया वहीँ कुछ जगहों पर EVM में खराबी सामने आ रही है. ऐसी जगहों पर मतदान प्रभावित हो रहा है. दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है.

दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर, और बदायूं जिलों की 67 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है.

यूपी चुनाव का दूसरा चरण  (एक नज़र में)

  • पोलिंग (5 बजे तक) : 65.5 प्रतिशत
  • उम्मीदवार : 721
  • पोलिंग बूथ: 23696
  • ECM मशीन: 26,065
  • VVPAT मशीन :2,403
  • पुलिस पार्सनलस: 1,88,402
  • होंर्डिंग-बैनर हटाये गए: 23,07,236
  • शराब जब्त: 9 करोड़ रूपये
  • ड्रग्स जब्त: 1.16 करोड़ रूपये
  • चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई : 3,32,848
  • वॉंटेड गिरफ्तार- 3,226

शाम 5 बजे तक 65.16 % मतदान:

  • मुरादाबाद में 64.36 % हुआ मतदान.
  • सहारनपुर में 70.67 % मतदान.
  • बिजनौर में 67.26 % मतदान.
  • संभल में 65.45 % मतदान.
  • रामपुर में  64.55 % मतदान.
  • बरेली में 62.17 % मतदान.
  • अमरोहा में 69.00 % मतदान.
  • पीलीभीत में 67.28 % मतदान.
  • खीरी में 66.38 % मतदान.
  • शाहजहांपुर 60.20 % मतदान.
  • बदायूं में 60.89 % मतदान.

दोपहर 3 बजे तक 53.15 % फीसदी मतदान:

  • मुरादाबाद में 52.92 % हुआ मतदान.
  • सहारनपुर में 58.71 % मतदान.
  • बिजनौर में 52.75 % मतदान.
  • संभल में 53.00 % मतदान.
  • रामपुर में 51.00 % मतदान.
  • बरेली में 52.18 % मतदान.
  • अमरोहा में 56.60% मतदान.
  • पीलीभीत में 54.00 % मतदान.
  • खीरी में 54.25 % मतदान.
  • शाहजहांपुर 49.48% मतदान.
  • बदायूं में 50.17 % मतदान.

दोपहर 1 बजे तक 41.08 % फीसदी मतदान:

  • मुरादाबाद में 1 बजे तक 40.80% हुआ मतदान.
  • सहारनपुर में 47.00% मतदान.
  • बिजनौर में 40.88 % मतदान.
  • संभल में 43.50% मतदान.
  • रामपुर में 40.20 % मतदान.
  • बरेली में 39.06 % मतदान.
  • अमरोहा में 44.75% मतदान.
  • पीलीभीत में 40.83 % मतदान.
  • खीरी में 41.25 % मतदान.
  • शाहजहांपुर 38.47 % मतदान.
  • बदायूं में 37.03 % मतदान.

सुबह 11 बजे तक 24.35 % फीसदी मतदान:

  • मुरादाबाद में सुबह 11 बजे तक 21.92% हुआ मतदान.
  • सहारनपुर में 25.70% मतदान.
  • बिजनौर में 26.19 % मतदान.
  • संभल में 23.75% मतदान.
  • रामपुर में 25 % मतदान.
  • बरेली में 23.76 % मतदान.
  • अमरोहा में 29.50% मतदान.
  • पीलीभीत में 25.08 % मतदान.
  • खीरी में 21.81 % मतदान.
  • शाहजहांपुर 22.47 % मतदान.
  • बदायूं में 24.83 % मतदान.

सुबह 9 बजे तक 10.69% फीसदी मतदान:

  • मुरादाबाद में सुबह 9 बजे तक 9.05% हुआ मतदान.
  • सहारनपुर में 11.51% मतदान.
  • बिजनौर में 12% मतदान.
  • संभल में 10.75% मतदान.
  • रामपुर में 11% मतदान.
  • बरेली में 11.21 % मतदान.
  • अमरोहा में 13% मतदान.
  • पीलीभीत में 11.50 % मतदान.
  • खीरी में 9.75 % मतदान.
  • शाहजहांपुर 9.17 % मतदान.
  • बदायूं में 9.2 % मतदान.

दूसरे चरण में हो रहा है मतदान:

  • लखीमपुर खीरी के बेलरायां के बूथ नं. 150 और  निघासन के दरेरी में ईवीएम खराब हो गया.
  • बिजनौर की आठ विधान सभाओं के 25 लाख मतदाता 101 उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला करेंगे
  • सहारनपुर नगर के बेरीकला में बूथ संख्या 176 की ईवीएम खराब हो गई है.
  • यहाँ मतदान प्रभावित होने की खबर है.
  • मत मतदान के दिन आज अमरोहा के मोहल्ला कोट स्थित अर्बन हेल्थ पोस्ट कक्ष संख्या 1 बाजार कोर्ट बूथ संख्या 107 पर पीठासीन एवं स्टाफ मीनाकारी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ.
  • जबकि बरेली के कैंट विधान सभा के एसवी कालेज पोलिंग बूथ पर नोक-झोंक का मामला सामने आया है.
  • संभल में मतदान को लेकर भाजपा नेता और पुलिस मे नोकझोंक हुई.
  • गुन्नौर थाना क्षेत्र के फरीदपुर में मामला सामने आया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें