महाराष्ट्र में आगामी 21 फरवरी को महानगरपालिका के चुनाव होने हैं, जिसके तहत सभी पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार बड़े स्तर पर शुरू कर दिया है. बता दें कि इस बार बीजेपी व शिवसेना एक दूसरे के विपक्षी बनकर मैदान में उतरेंगे, दरअसल बीजेपी व शिवसेना के बीच सीटों को लेकर हुए विवाद के चलते दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया है. जिसके बाद अब वे एक दूसरे पर निशाना साधते नज़र आ रहे हैं. परंतु इसी बीच महारष्ट्र की एनसीपी पार्टी प्रमुख शरद पवार का एक बयान आया है जिसके तहत बीजेपी के चुनाव में अल्पमत होने पर उनकी पार्टी बीजेपी का समर्थन नहीं करेगी.

राजपाल को लिखित में देने को हैं तैयार :

  • बीते कुछ समय पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बयान दिया था.
  • जिसके तहत उन्होंने कहा था कि यदि वे बीजेपी से समर्थन वापस लेते हैं,
  • तो उन्हें यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि एनसीपी बीजेपी का समर्थन नहीं करेगी.
  • उद्धव ने साथ ही कहा था कि यदि शरद पवार लिखित में देते हैं तो उन्हें विश्वास होगा.
  • बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इसका जवाब देते हुए एलान किया कि वे बीजेपी के अल्पमत होने पर किसी भी हालत में उनका समर्थन नहीं करेंगे.
  • साथ ही कहा कि वे राज्यपाल को लिखित में एक पत्र के तहत इस बात की पुष्टि कर सकते हैं.
  • साथ ही कहा कि उन्हें शिवसेना या उद्धव ठाकरे को इसका प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें