उत्तर प्रदेश चुनाव का आज तीसरा चरण जारी है। तीसरे चरण के लिए रविवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। भारी संख्या में मतदाता वोट कर रहे है। तीसरे चरण के लिए यूपी के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीँ चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान जारी है. बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी आज फतेहपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं.

शिवाजी को किया याद:

  • पीएम मोदी ने रैली का संबोधन छत्रपति शिवाजी को याद करने के साथ किया.
  • उन्होंने कहा कि शिवजी नहीं बन सकते तो सेवाजी बन तो सकते हैं न.
  • उन्होंने कहा कि पीएम मोदी  आदर्शों पर चलना ही उनको सच्ची सेवा होगी.
  • उन्होंने कहा कि फतेहपुर के कई इलाकों का पुराणों में भी उल्लेख है.
  • सिखों के 5वें गुरु अर्जुनदेव की तपोस्थली रही है.
  • अनगिनत बलिदानियों की परंपरा का प्रतीक फतेहपुर है.
  • यूपी में विकास की बयार नहीं बह रही है.
  • दूसरे चरण तक के मतदान के बाद बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है.

गठबंधन पर ली चुटकी

  • यूपी की सरकार विज्ञापनों के जरिये ख़बरों में बने रहना चाहती है.
  • कानून व्यवस्था के नाम पर यूपी में कुछ नही है.
  • कुछ लोग सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं.
  • 27 साल यूपी बेहाल का नारा लगाया.
  • 5 साल बितने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि कुछ नही लाभ है.
  • फिर उन्होंने सोचा अब डूबना है तो साथ ही चलते हैं.
  • पहले ही दिन निकले रथ पर तो तार लटके हुए थे.
  • वो डरे थे कि बिजली के तार लटके हुए हैं.
  • लेकिन अखिलेश को डर नही था पर उनके नए साथी डरे हुए थे.
  • ऐसे नाच रहे थे कि उन्होंने कुछ नया कर दिया है.
  • लेकिन नामांकन के बाद ही पोल खुलने लगी थी.
  • सपा का कहना था कि किसी से समझौता नहीं करेंगे.
  • लेकिन अब कहते हैं कि दो लोग मिल गए हैं तो भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें