शराब कारोबारी व किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या पर चल रहे लोन ना चुका पाने के मामले के चलते भारत लगातार माल्या को देश वापस लाने की कवायद कर रहा है, जिसके तहत ब्रिटेन सरकार को इस मामले में प्रत्यार्पण आग्रह पत्र भी भेजा गया है, जिसके तहत ब्रिटेन सरकार से लोन मामले में आरोपी माल्या को भारत वापस भेजने की मान की गयी है. बता दें कि मामले पर हाल ही में ब्रिटेन-भारत के अधकारियों की बैठक हुई है.

ED द्वारा ब्रिटेन अफसरों के साथ की गयी बैठक :

  • भारत व ब्रिटेन के अधिआरियों के बीच हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
  • जिसके तहत भारत-ब्रिटेन के बीच हुई म्यूच्यूअल लीगल असिस्टेंट ट्रीटी(MLAT) पर अमल करते हुए माल्या को भारत लाने की बात की गयी.
  • इसके अलावा ब्रिटेन की इस डेलीगेशन में करीब 5 सदस्य शामिल थे.
  • आपको बता दें कि डेलीगेशन के चेयरमैन ज्योफ्रे ऑर्डेन ने इस मामले के बेहद संजीदा बताया.
  • इस बैठक में ED द्वारा माल्या पर चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत उसे वापस भारत लाने की अपील की गई.
  • इस बैठक के बाद ईडी द्वारा दी गयी जानकारी के तहत अब कोर्ट से जारी आर्डर को गृह मंत्रालय भेज दिया गया है.
  • बता दें कि ऐसा करने के पीछे यह मकसद है कि ब्रिटेन में आदेश की तामील हो सके.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें