उत्तर प्रदेश में चुनाव के साथ-साथ सियासी पारा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। अगली सरकार की बागडोर को संभालने व सत्ता हथियाने के लिए सभी दल के नेता चुनाव प्रचार के मैदान में नजर आ रहे हैं। यूपी में चौथे चरण के चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब सभी नेता पांचवें चरण में होने वाले चुनाव प्रचार के लिए कमर कस लिए हैं। बीजेपी अपनी जड़ को यूपी में जमाने के लिए सभी जोर-आजमाइश कर रही है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता यूपी की अलग-अलग जगहों पर रैली कर जनता को संबोधित करेंगें।

आज पूर्वांचल में होगा बीजेपी नेताओं का जमावड़ा:

  • आज वाराणसी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नरेंद्र सिंह तोमर यहां चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित।
  • साथ ही वाराणसी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी- रोहनिया, अस्सी घाट और पंचकोसी मार्ग पर करेंगी जनता को संबोधित।
  • आज केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र संतकबीरनगर मेंहदावल में जनसभा में नजर आयेंगे।
  • साथ ही कलराज मिश्रा आज 2 बजे जलालपुर विधानसभा के बांदीपुर में करेंगे चुनावी जनसभा।
  • वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज गोरखपुर में उतरेंगे चुनाव प्रचार के मैदान में।
  • इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सुल्तानपुर में लंभुआ प्रत्याशी देवमणि दूबे के समर्थन में करेंगे जनसभाएं।
  • सुल्तानपुर में ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय के समर्थन में इसौली में करेंगे जनसभा।
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य बलरामपुर स्थित गैसड़ी, उत्तरौला व तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में करेंगे चुनावी जनसभा!
  • आपको बता दें कि आगामी 27 फरवरी को पांचवें चरण में 11 जिलों की 52 सीटों पर मतदान होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें