[nextpage title=”Narendra Modi Hints” ]

तीन चरण का चुनाव अब बीत चुका है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. इसी गहमा-गहमी के बीच इलाहाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम पर की दावेदारी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सियासी पारा और चढ़ गया है.

देखिये क्या बोले नरेन्द्र मोदी: 

[/nextpage]

[nextpage title=”Narendra Modi Hints2″ ]

https://twitter.com/Interceptors/status/834308443330768901

उत्तर प्रदेश का भविष्य इस बार इलाहाबाद से निर्धारित होगा- PM मोदी 

  • नरेंद्र मोदी ने कहा कि इलाहाबाद ने यूँ तो देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं
  • पर इस बार देश नहीं, प्रदेश का भाग्य भी यहीं से निर्धारित होगा
  • ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक इसे CM पद की दावेदारी पर इशारा मान रहे हैं
  • सूत्रों की मानें तो नरेन्द्र मोदी के कहने का मतलब ‘प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री इलाहाबाद से होगा’ हो सकता है

चर्चा का विषय रहा है बीजेपी का CM उम्मीदवार पद 

  • चुनाव शुरू होने से पहले ही सियासी गलियारों में यह एक चर्चा का विषय रहा है
  • कभी लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा, कभी केशव तो कभी स्मृति ईरानी के नाम पर चर्चा होती है
  • पर बीजेपी के बड़े पदाधिकारी हमेशा इस सवाल से बचते आये हैं, जवाब एक ही देते हैं “संसदीय मंडल लेगा फैसला”
  • अब सरकार किसकी बनेगी, CM कौन बनेगा ये तो 11 मार्च को ही पता चलेगा, पर यूपी का सियासी पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें