महाराष्ट्र के मुंबई की महानगरपालिका बृहन्मुंबई नगर निगम के 227 वार्डों के नतीजे सामने आ गये हैं. जिसके बाद मुंबई की शिवसेना ने 84 वार्डों की बढ़त के साथ यह बाजी जीत ली है. हालाँकि बीजेपी से गठबंधन तोड़ लेने के बाद भी बीजेपी के वोटो में कमी नहीं आई है. बता दें कि दोनों ही पार्टियों में कड़ी टक्कर के बाद शिवसेना ने यह जीत हांसिल की है.

बीजेपी के नाम हुए 81 वार्ड :

  • मुंबई की महानगरपालिका बीएमसी के चुनावी नतीजे आ चुके हैं.
  • जिसके तहत शिवसेना द्वारा 227 वार्डों में से 84 पर जीत हांसिल हुई है.
  • वहीँ मुंबई की बीजेपी को इस चुनाव में भारी जीत मिली है.
  • जिसके तहत पार्टी के नाम करीब 81 वार्ड हुए हैं, जो कि गत चुनाव में 31 वार्ड थे.
  • इसके अलावा मुंबई कांग्रेस को इस चुनाव में ज्यादा कुछ नहीं मिला है.
  • बता दें कि कांग्रेस को करीब 31 वार्ड मिले हैं.
  • वहीँ एमएनएस को 7 वार्ड व अन्य को करीब 24 वार्ड मिले हैं.
  • आपको बता दें कि ताजादम गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना व बीजेपी के लिये४ यह एक अहम चुनाव था.
  • जिसके बाद दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के विपक्षी होकर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नज़र आई.
  • जिसके बाद अब कहा जा सकता है कि 84 वार्डों पर जीत के साथ ही शिवसेना मुंबई पर राज करने को तैयार है.

11 महानगरपालिकाओं में यह रहे नतीजे : 

  • महारष्ट्र की 11 महानगर पालिकाओं में बीजेपी ने बाज़ी मार ली है.
  • जिसके तहत बीजेपी को यहाँ 470 सीटें मिली हैं.
  • वहीँ शिवसेना एक पद खिसककर 215 सीटों पर आ गयी है.
  • इसके अलावा एनसीपी ने 108 सीटें अपने नाम की हैं.
  • वहीँ कांग्रेस को भरी हार का सामना करना पड़ रहा है,
  • जिसके तहत उसे 99 सीटें व MNS को 16 सीटों से संतोष करना पड़ा है.
  • इसके अलावा अन्य पार्टियों को 61 सीटें मिली हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें