विवादित बयानों के लिए मशहूर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर कश्मीर की स्थिति सुधारनी है तो उसका एक ही रास्ता है वार्ता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गोली के बदले गोली की नीति केवल कश्मीर की स्थिति बिगाड़ेगी।

‘बुलेट का जवाब बुलेट नहीं हो सकता’-

  • फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि बुलेट का जवाब प्रेम, संवाद और धैर्य से दिया जा सकता है।
  • उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग शांति से जी सके इसके लिए विनाश और मौत पर विराम लगना चाहिए।
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘टूरिज्म सीजन शुरू होने वाला है, यदि मृत्यु और विनाश का तांडव जारी रहेगा तो फिर यहां कौन आएगा।’
  • उन्होंने कहा कि ये गरीब लोग ही है जो टूरिज्म पर निर्भर रहते है।
  • युवाओं को आतंकवाद से जोड़ने पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें आतंकवादियों की भावनाओं को ध्यान में रखना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि युवाओं को हथियार उठाने के लिए कौन सी चीज बाध्य करती है इसे जांचने के लिए
  • एक उच्च स्तरीय जांच आयोग का गठन किया जाना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान करना है तो हल बंदूक में नहीं बल्कि बातचीत में है।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में अम्मा की विरासत के लेकर फिर से तेज हुई जंग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें