मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स जिले में कल चर्च जाने वाले लोगों को ले जा रहा ट्रक पलट गया जिसमें 17 लोगों की मौत हो गयी और पचास से ज्यादा लोग घायल हो गए. मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने इस घटना पर खेद जताया है.

हर संभव मदद पहुंचाई जायेगी

  • मेघालय के मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक सड़क हादसे पर शोक जताया है.
  • इस दर्दनाक सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने खेद जताया है.
  • मुकुल संगमा द्वारा पीड़ितों को हर संभव मदद देने का एलान किया गया है.
  • स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य तेज़ी से हो पाया है.

तेज़ गति की वजह से हुई दुर्घटना

  • अब तक की हुई जांच में ट्रक का तेज़ गति में होना दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है.
  • ट्रक में लगभग सत्तर लोग सवार थे.जो चर्च जा रहे थे.
  • घायलों को नजदीकी अस्पताल में भारती कराया गया है.
  • चश्मदीदों की मानें तो ट्रक ड्राईवर का संतुलन बिगड़ा और ट्रक पलट गया.

12 लोगों की मौके पर मौत, पांच लोगों ने अस्पताल में तोडा दम

  • बारह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि पांच लोगों की अस्पताल में मौत हुई.
  • ज्यादातर लोग ट्रक पलटने के बाद धक्का खाकर भारी पत्थरों पर गिरे.
  • मौके पर राहत बचाव कार्य की टीम तैनात कर दी गयी थी.
  • ट्रक ड्राईवर को भी इस घटना में गंभीर चोटें आयीं हैं.
  • सभी घायलों को दो अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें