इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ मैंचों को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कराया जाना है, जिसके तहत आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला सूबे की राजधानी लखनऊ में सीएम अखिलेश यादव से मिले और आयोजन के सम्बन्ध में बातचीत की।

यूपी के सदन पहुंचे आईपीएल चेयरमैन:

  • इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ मैंचों को महाराष्ट्र से हटाकर सूबे के कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में कराने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी थी।
  • कानपुर के ग्रीन पार्क में पहली बार किसी आईपीएल के मैच का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस आयोजन की बेहतर व्यवस्था के लिए आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला यूपी की सदन में पहुंच चुके हैं।
  • वो यहाँ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाक़ात कर, कानपुर में आयोजित होने वाले मैच की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
  • गौरतलब है की, स्टेडियम में क्रिकेट पिच को बनाने के दौरान काफी पानी व्यर्थ होता है, जिस कारण आईपीएल के कुछ मैंचों को महाराष्ट्र से हटाकर उनका बाहर आयोजन किया जा रहा है।
  • इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम को भी इस सूची में शामिल किया गया था।

फ्लड लाइट्स को मिली थी मंजूरी:

  • कानपुर में आईपीएल का जो मैच होना है, रात्रि 8 बजे से शुरू होना था और कानपुर के स्टेडियम में मौजूद फ्लड लाइट्स ख़राब थी।
  • आईपीएल मैच की स्वीकृति मिलते ही मुख्यमंत्री ने तत्काल ही स्टेडियम की फ्लड लाइट्स को बदलने का आदेश दे दिया।
  • कानपुर में यह मैच 19 मई, 2016 को खेला जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें