भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप जीतकर देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया. विश्व विजेता टीम ने आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को दी बधाईयाँ-

  • मोदी ने टीम की इस खास उपलब्धि के लिए टीम के सदस्यों को बधाई दी.
  • साथ ही उन्होंने भविष्य में टीम के बेहतरी करने के लिए भी आग्रह किया.
  • पीएम मोदी ने टीम के सदस्यों को एक बल्ला और एक गेंद हस्ताक्षर कर दिया.
  • साथ ही अपने नाम वाली टीम जर्सी भी प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को भेंट की.
  • मालूम हो कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 12 फरवरी को फाइनल में मात दी थी.
  • इस टी-20 की मेजबानी इस बार भारत ने की थी.
  • भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था.
  • इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शुरूआती मैच में मात खाई थी.
  • लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने कोई गलती नहीं की.
  • लगातार जीत हासिल कर इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल में शानदार जगह बनाई.
  • भारत के टी-20 विश्व कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर टीम को जीत की बधाई दी थी.

यह भी पढ़ें: योगेश्वर दत्त और बबिता फोगट ने किया गुरमेहर कौर का विरोध

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बने सर्वश्रेष्ठ कप्तान, 12 टेस्ट में से 9 जीते

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें